हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव गालंद में जमीनी विवाद को लेकर आमने-सामने आए दो पक्षों का मामला गुरुवार को हापुड़ की कलेक्ट्रेट में गूंजा। अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और मामले में न्याय की मांग की। हालांकि इस दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की भी प्रशंसा की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एक घंटे के भीतर देर रात में उनकी तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा तत्काल दर्ज किया लेकिन अधिकारी मामले में लापरवाही बरत रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि एसडीएम स्तर पर मामले का निस्तारण नहीं हो रहा।
हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि गांव गालंद में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। मामले में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। जमीनी विवाद का मामला एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है।
ग्रामीणों का कहना है कि एसडीएम कोर्ट से मामला निस्तारित नहीं हो रहा है। इस संबंध में वह कलेक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार व एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
जीपीएस ट्रैकर और सीसीटीवी लगवाने के लिए कॉल करें: 8979003261