होशियारपुर गढी में ग्रामीणों ने हवन कर विश्व कल्याण की कामना की
हापुड सीमन (ehapurnews.com):थाना बाबूगढ़ के गांव होशियारपुर गढ़ी में गुरुवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में ग्रामीणो के सहयोग से चामुंडा माता मंदिर पर हवन किया गया।हवन में ग्राम वासियों ने आहुतियां डालकर सुख समृध्दि तथा विश्व कल्याण की कामना की।ग्रामीणो ने परस्पर नये साल की शुभकामनाए दी और कहा कि परस्पर सहयोग से सभी कार्य सफल होते है।सभी ने एक दूसरे के काम आने और परस्पर मिलजुल कर रहने का संकल्प लिया।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR