दरोगा के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन

0
168








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर में तैनात एक दरोगा के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया। छज्जूपुर गांव के ग्रामीणों ने दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए और जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पुलिस-प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थाने में तैनात दरोगा ग्रामीणों के साथ अभद्रता करता है। गाली-गलौज करता है। ऐसे में क्षेत्रवासी एकत्र हुए जिन्होंने मोर्चा खोल दिया। इसके बाद थाना प्रभारी ग्रामीणों को समझाते हुए नजर आए।
क्षेत्र के गांव छज्जूपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि थाने में तैनात एक दरोगा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है जिसने ग्रामीणों के साथ अभद्रता की। महिलाएं भी थाने पहुंची और गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने जांच का आश्वासन दिया।

डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here