गांव गोयना के ग्रामीण जल भराव व गंदगी से परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित ग्राम गोयना में जगह-जगह पानी भरा रहता है। सड़क पर कूड़ा पड़ा रहता है जिस कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं जिससे बीमारी की संभावना बनी रहती है और पानी इस कदर भरा रहता है कि स्कूल के बच्चों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। गांव की हालत बहुत जर्जर हो चुकी है। जिम्मेदार आंखें मूंद कर बैठे हैं जिसकी वजह से ग्रामीण बेहद परेशान है और इलाके में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है उन्हें समस्या से निजात दिलाई जाए।
गांव गोयना में नाली में अक्सर पानी भरा रहता है जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान है। नाली में हो रहे जल भराव की वजह से क्षेत्रवासी बेहद चिंतित है। उनका कहना है कि बीमारियां पनप रही है और लोग मजबूरन गंदगी के बीच रहने को मजबूर है। सड़क किनारे कूड़ा पड़ा रहता है जिससे धुआं उठता है। ऐसे में यहां इस कदर बदबू आती है कि लोगों का निकलना दूभर हो रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि संबंधित इस ओर ध्यान दें और उनकी समस्या का समाधान करें।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

