जलभराव पर ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव मुरादपुर में शिव मंदिर के पास जलभराव होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में बड़ी नाराजगी है जिन्होंने मामले में निस्तारण की मांग की है और जल भराव की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग उठाई है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि शिव मंदिर के पास अक्सर सड़क पर पानी भरा रहता है जिसकी वजह से बीमारियां पनप रही है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। जलभराव की वजह से मच्छर आदि पनप रहे हैं। यहां से बदबू भी आती है लेकिन संबंधित विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। क्षेत्रवासियों ने रविवार को चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851

