मिट्टी के डंपरों को रोककर ग्रामीणों का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के उपेड़ा और दयानगर के ग्रामीणों ने मिट्टी के खनन में लिप्त डंपरों को पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद मामला शांत हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि डंपरों की वजह से संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। मुख्य मार्ग भी इन दीनों खराब हालत में है। जगह-जगह से रास्ता टूट रहा है। उड़ने वाली धूल की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल मंगलवार को उपेड़ा और दयानगर के ग्रामीण एकत्र हुए जिन्होंने क्षेत्र से गुजरने वाले डंपर को रोक दिया और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए डंपरों से मिट्टी की ढुलाई की जा रही है। ऐसे में जगह-जगह से रास्ता टूट गया है। धूल उड़ाने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीण को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस दौरान अंशुल, दयानगर के ग्राम प्रधान प्रदीप बंसल, किसान नेता हरीश त्यागी, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214