हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आवारा पशुओं का जनपद में जबरदस्त आतंक है। यह कभी भी हमलावर हो जाते हैं। इसके साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे अन्नदाता बेहद परेशान हैं।आवारा पशुओं से किसानों को अभी तक निजात नहीं मिल पाई है। हापुड़ के गांव खड़खड़ी में आवारा पशुओं का आतंक है जहां पर आवारा पशुओं ने किसानों की फसल को नष्ट कर दिया। ग्राम प्रधान रोहित ने बताया कि गांव में आवारा पशुओं का आतंक बहुत है। फिलहाल ग्रामीणों की मदद से आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है। अब तक दो दर्जन से अधिक आवारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाया जा चुका है।
आवारा पशुओं को पकड़कर मलकपुर और भटेल गौशाला भेजा जा रहा है जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी।