
ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को दी योजनाओं की जानकारी
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विकास खंड गढ़मुक्तेश्वर में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ सड़क सुरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें उन्हें यातायात नियमों की जानकारी के साथ-साथ सड़क दुर्घटना कैश लेस योजना, राहवीर योजना, हिट एंड रन योजना के बारे में जानकारी दी गई। यह भी कहा गया कि सड़क सुरक्षा अग्रदूत की भूमिका निभाते हुए अपनी-अपनी ग्राम सभा के सभी नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उपस्थित लोगों द्वारा परिवहन विभाग से संबंधित प्रश्नों का समाधान किया गया। यह भी बताया गया कि किस प्रकार ऑन लाइन माध्यम से परिवहन विभाग से संबंधित कार्य घर बैठे ही कर सकते है।
इस अवसर पर एआरटीओ रमेश चौबे, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय और खंड विकास अधिकारी विजय कुमार , सहायक विकास अधिकारी पंचायत, उपस्थित रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

























