हापुड़: जनपद हापुड़ में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।
जनपद हापुड़ के ग्रामीण अंचल धौलाना तहसील के गांव चौचई के दीपक कुमार की कोविड-19 से संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन ने गांव चौचई को सील कर घर-घर लोगों का चिकित्सीय परीक्षण शुरु किया है।
धौलाना के तहसीलदार संजय सिंह को बफर जोन चौचई का प्रभारी नियुक्त किया है।