विकास ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड के बाबूगढ़ में स्थित विकास ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता रहे। विजय कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
स्कूल में चार दिनों तक चले वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सभी हाउसेस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसमें संस्था के अध्यक्ष विकास कुमार तेवतिया ने बच्चों को शुभाशीष दिया। उन्होंने बच्चों से खेल के माध्यम से देश और समाज का नाम रोशन करने का आवाहन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या वर्षा तेवतिया ने भी खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभा कर रहे बच्चों को उत्साह वर्धन करते हुए शुभाशीष दिया। सभी हाउसेस ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर विजयी छात्रों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को यह सम्मान देकर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी व उनकी टीम ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें खेल के माध्यम से अपने जीवन में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन किया। यह कार्यक्रम विकास ग्लोबल स्कूल के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन था जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और स्कूल के मिशन को आगे बढ़ाया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065