Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़विकसित भारत संकल्प यात्रा पिलखुआ पहुंची

विकसित भारत संकल्प यात्रा पिलखुआ पहुंची








विकसित भारत संकल्प यात्रा पिलखुआ पहुंची
हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com): विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को पिलखुवा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ वी0 के0 सिंह ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री तथा जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ वी0 के0 सिंह ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार गरीब तथा वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही है सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर को आधार बनाकर कार्य कर रही है। उन्होने कहा की समाज के गरीब, वंचित, मजदूर वर्गों के हितों में योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है जिसके तहत स्वास्थ्य की दृष्टिकोण आयुष्मान कार्ड योजना, वित्तीय समावेशन तथा बैंकिंग सशक्तिकरण के लिए जनधन योजना, किसान वर्गों के लिए किसान क्रेडिट योजना तथा गरीबों एवं वंचित के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण का संचालन किया जा रहा है जो समाज के वंचितों को मुख्य धारा में ला रहा है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री तथा जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना आवास लाभार्थी तथा उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन के लाभार्थी को प्रमाण पत्र भी वितरण किया। मंत्री के साथ सभी उपस्थितजनों ने स्वच्छता की शपथ भी ली।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री नरेश तोमर नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल उप जिलाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Tata Zudio में 12% Assured Return के साथ करें निवेश: 8010510000

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!