हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में बिजली विभाग लगातार कटिया डालकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है लेकिन इसके बाद भी बिजली चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को जनपद में चेकिंग अभियान चलाया. सहायक अभियंता प्रवर्तन दल एससी यादव, प्रभारी निरीक्षक मुमताज खान ने गांव फूलड़ी में फैक्ट्री में छापा मारा जहां अफलातून के यहां बिजली की चोरी कर चक्की, स्पेलर चलती पाई गई. इसके बाद अफलातून पर लाखों रुपए की बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं हापुड़ के मोहल्ला फूलगढ़ी में बिजली चोरी कर आठ ई-रिक्शा चार्ज करने का मामला सामने आया जिसे बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया. मामले में कार्रवाई करते हुए नाजिम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने बाबूगढ़ के कुचेसर चोपला पर स्थित प्रीतम कॉलोनी में रघुनाथ सिंह के परिसर में भी बिजली चोरी पकड़ी. तीनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है.
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
