हापुड़,सीमन:हापुड़ के विधायक विजयपाल आढती ने हापुड़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेंट की और हापुड़ विधानसभा की समस्याओं से अवगत कराया।उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने विधायक को समस्याओं के हल का आश्वासन विधायक को दिया।विधायक ने 9सूत्री मांगों के हल की मांग की है।मुख्य मांग हैं कि बाबूगढ़ छावनी एन एच-24 से बी.बी.नगर तक संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण,दोयमी- धनौरा, असरा मुरादपुर, वझीलपुर, आगापुर संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण।गोल मार्केट, मंडी पाटिया, सर्राफा बाजार, चंडी रोड, रेलवे रोड के बाजार खोले जाएं।कोविंड-19 से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराएं
गांव नूरपुर स्कूल भवन निर्माण, गांव लालपुर के स्कूल में कक्षा 11 व 12 की वृद्धि करने हेतु प्रस्ताव
गांव हिमायूंपुरी स्कूल बिल्डिंग निर्माण ,नगर पालिका परिषद हापुड़ क्षेत्र के भीम नगर में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना आदि हैं।
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:
