हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सोमवार को हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती के गनर की दबंगई का वीडियो सुर्खियों में रहा। सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक विजयपाल आढ़ती की मौजूदगी में उनके समर्थक और गनर द्वारा की गई इस करतूत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब इस रेस में पूर्व विधायक गजराज सिंह भी शामिल हो गए हैं। गजराज सिंह ने घटना निंदा करते हुए कहा कि विधायक को अपने समर्थक और गनर को रोकना चाहिए था।
कांग्रेस नेता गजराज सिंह ने कहा कि विधायक विजयपाल आढ़ती ने जो स्पष्टीकरण दिया है वह गले नहीं उतरता। चलिए आपको सुनाते हैं कि आखिर विधायक विजयपाल ने सोमवार को क्या कहा था?
आपको बता दें कि घटना रविवार की है जब विधायक विजयपाल की गाड़ी में पेट्रोल डालने को लेकर कहासुनी हो गई थी और विधायक के गनर और एक समर्थक ने पेट्रोलपंप कर्मी को जमकर पीटा था। फिलहाल मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने आरक्षी अतुल को लाइन हाजिर कर दिया है।
अच्छी कीमत पर बेचें पुराना मोबाइल : 7409166666, 8979760159

