हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में एक संदिग्ध चंद मिनटों में लग्जरी कार की बैटरी निकालते हुए कैमरे में कैद हो गया. पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बता दें कि मामला हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी का है.
हापुड़: रेलवे रोड पर चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद || 8979755041
