वीडियो देखे:
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के लेखपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लेखपाल जमानती सत्यापन के लिए रिश्वत मांग रहा है। दरअसल जमानती सत्यापन के लिए लेखपाल ने कुछ लोगों को थाना धौलाना में समाधान दिवस के दौरान बुलाया और सत्यापन के नाम पर छह सौ रुपए की मांग करने लगा। जब पीड़ित ने रिश्वत के पैसे दिए तो लेखपाल ने अपने सहयोगी को पैसे दिला दिए। रिश्वत मांगने का ये वीडियो पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसडीएम धौलाना अरविंद द्विवेदी ने बताया कि आरोपित लेखपाल को कारण बताओ का नोटिस जारी किया है।
इन्वेस्ट करें 10.30 लाख* और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099
