वीडियो देखें :
हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर के गांव बलुवापुर में जलभराव से लोग परेशान
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्र के गांव बलुवापुर में ग्रामीण जलभराव की समस्या से बेहद परेशान हैं। जलभराव की समस्या के चलते गांव वालों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के मार्गों पर पिछले छह महीने से जलभराव होने की वजह से आने जाने में बेहद परेशानी आ रही है। आए दिन बाइकें यहां हादसों का शिकार हो रहे हैं। बैल गाड़ी निकलने में काफी कठिनाई आ रही हैं।
ग्रामीणों ने कई बार प्रधान और सेक्रेटरी से मामला की शिकायत की यहां तक कि जिलाधिकारी को भी मंगल दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन रास्ते पर अभी भी जलभराव है। चौराहे से गंगा जी की तरफ जाने वाले मोहल्ले के ग्रामीण रमेश चंद, बृजपाल सिंह, अनिल, आनंद, मूलचंद, अमर सिंह, लव कुश, कंचन, पिंटू, जगबीरी, कमला, सतवीर, मनोज, मोनू, श्याम सिंह, मुंशी, धर्मी, महेश, मोहन आदि ने जलभराव की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831