VIDEO: गढ़ में अव्यवस्थाओं का बोल बाला

0
221









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी इन दिनों बदहाल अवस्था में है। कैमरों में कैद तस्वीरों कुछ इसी ओर इशारा कर रही हैं जहां मिनी हरिद्वार नाम से प्रसिद्ध गढ़मुक्तेश्वर विकास के नाम पर पलीता लगा रहा है। बता दें कि प्रकाश में आया है कि जगह-जगह कूड़ा पड़ा है, सीवर लाइन से मैनहोल के ढक्कन गायब है… कहीं पेयजल की टंकी के पाइप फूटे पड़े हैं और सड़कों पर पानी बर्बाद हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों को मामले से अवगत कराया लेकिन जमीन पर अव्यवस्थाओं के अलावा कुछ और नजर नहीं आ रहा। ऐसा लग रहा है कि गढ़ में नगरपालिका के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जगह-जगह कूड़े के अंबार से लोग बीमार हो रहे हैं। उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इसे दुरुस्त किया जाए।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here