हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उत्पात मचाया. इस दौरान घर में मौजूद महिला और उसके पति के साथ गाली-गलौज कर हाथापाई भी की. बता दें कि मामला बछलोता का है जहां घर में सुनीता उसके पति वीरपाल सिंह के साथ गाली गलौज की जिसका विरोध करने पर लोहे की रॉड से दबंगों ने महिला और उसके पति पर हमला कर दिया और घर में जमकर तोड़फोड़ भी की.
सुनीता का कहना है कि वह घर में मौजूद थे कि अचानक कुछ दबंग घर के बाहर आ धमके और गाली गलौज करने लगे. जब सुनीता के पति ने इसका विरोध किया तो वह लोहे की रॉड निकाल कर हमला करने लगे जिसे वीरपाल ने रोकने की कोशिश की. पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान और भी दबंग इकट्ठा हो गए और घर में जमकर तोड़फोड़ की और पत्थर बरसाए. पीड़ित महिला का कहना है कि उन्हें अपनी जान का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने पुलिस में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
