हापुड़ की मेरठ गेट पुलिस चौकी से चंद कंदमों की दूरी पर राधापुरी के ब्रजेश कुमार की सर्राफे की दुकान है। आज दिन छिपने के बाद सर्राफ ब्रजेश कुमार एक थैले में कुछ सामान ले कर आ रहे थे कि चार व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया।

चारो व्यक्तियों ने सर्राफ से कहा कि चैकिंग चल रही है आपके हाथ में जो थैला हैं उसे भी चैक कराए। इसके बाद सर्राफ ने शोर मचा दिया औऱ मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और बदमाश अपने-अपने वाहनों से फरार हो गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
