हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली रोड स्थित अपना घर कालोनी में घर के बाहर खड़ी बाइक को दो चोर चंद मिनटों में लेकर रफूचक्कर हो गए। पीछा करने के बावजूद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव टियाला निवासी नित्यानंद सैनी मंगलवार को दोपहर अपना घर कालोनी में अपने रिश्तेदार राम कुमार सैनी के यहां मिलने आए थे। उन्होंने अपनी बाइक घर के बाहर ही खड़ी की थी। तभी यहां पहुंचे दो युवकों ने चंद मिनटों में बाइक चोरी कर ली। लेकिन बाइक स्टार्ट होते ही परिजनों को आभास हो गया और उन्होंने पीछा करके चोरों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। पूरी घटना सामने के घर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
