हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रामेश्वरम से राम जन्मभूमि जा रहा 613 किलो का घंटा शनिवार को जनपद हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पहुंचा जिस ट्रक में घंटा रखा था उसे लीगल राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया की नेशनल जनरल सेक्रेटरी राजलक्ष्मी मंदा चला रही थी। हापुड़ से होते हुए रामरथ यात्रा रामजन्मभूमि की ओर रवाना हो गयी। इस यात्रा की शुरुआत रामेश्वरम से 17 सितंबर को हुई जो सात अक्टूबर को अयोध्या पहुंचकर समाप्त होगी। 21 दिनों में ये यात्रा 10 राज्यों से होते हुए कुल 4 हजार 552 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
