जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने शनिवार को मवेशी चुराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य जनपद हापुड़ के आसपास के जनपदों के रहने वाले हैं जो मवेशी चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य बोलेरो पिकअप लेकर गांवों से मवेशी उड़ाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरी गाड़ी व हथियार व 59 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।

