हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी हापुड़ ने नरेंद्र मोदी को एक ऐसा तोहफा दे दिया जिसे नरेंद्र मोदी शायद कभी स्वीकार नहीं करेंगे। बीजेपी हापुड़ ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिव्यांगजनों को ऐसी ट्राईसाइकिलें बांटी जिसमें जंग लगा हुआ है। लाभार्थी के भाई ने बताया कि ट्राईसाइकिलों के पहियें एकदम जाम हैं जिसे चलाने के लिए ज्यादा ज़ोर लगाना पड़ रहा है।
प्रीत विहार स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश को बुलाया गया। उन्हें क्या पता कि उनके हाथों से जंग लंगी हुई ट्राईसाइकिलें वितरित कराई जा रही है। वहीं क्षेत्रीय बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल से जब इस मामले में जानकारी लग गई तो सुनिए उन्होंने क्या कहा? कार्यक्रम में फोटो खिंचवाने के लिए सांसद, विधायक समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए लेकिन बीजेपी के इस रवैये से पूरे हापुड़ में इस वक्त भाजपा की किरकिरी हो रही है।
