हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):आज़ाद समाज पार्टी ने आज सरकार के निजीकरण के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए क्लैक्ट्रेट हापुड़ पर प्रदर्शन किया और सरकार से ऐसा न करने की मांग की। इसी के साथ आजाद समाज पार्टी ने एक प्रेसनोट जारी कर बताया कि उनकी मांग है कि निजी क्षेत्रों में एस.सी., एस.टी., Minority, ओबीसी को आरक्षण दिया जाए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयक का भी विरोध किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य हाजी सबील, डॉक्टर नील रतन, जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, जिला संगठन मंत्री सिकंदर खान, वसीम चौधरी, अमित, आरती, फुरकान चौधरी और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
