हापुड़ (पिलखुवा), सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने कांस्टेबल पर हमला करने वाले एक महिला समेत तीन गांजा तस्करों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तस्कर रमपुरा की अफरोज उर्फ शबनम, रमपुरा का सलमान उर्फ जावेद और रमपुरा के वसीम हैं। शनिवार सुबह लगभग पौने 12 बजे पिलखुवा रेलवे स्टेशन के सामने से पुलिस ने शबनम और सलमान को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से ढाई किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है। गिरफ्तार की गई शबनम एक कुख्यात तस्कर है जो बेहद शातिर तरीके से तस्करी करती थी।
इससे पहले पुलिस मुठभेड़ के दौरान डूहरी पेट्रोल पंप के पीछे एचपीडीए संपर्क मार्ग पर शनिवार सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार किया था जिसके पास से अवैध असलाह बरामद हुआ है। बता दें कि शुक्रवार की रात को पुलिस का सामना गांजा तस्करों से हुआ था और तस्करों ने पुलिस कांस्टेबल पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
SHREE RATHNAM में टेबल बुक करने और FREE Home Delivery के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771:
