VIDEO: हापुड़ के आर्यनगर, जवाहरगंज में फॉल्ट के कारण बिजली गुल

0
961







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली रोड स्थित बिजली घर में रात करीब सवा सात बजे फॉल्ट होने के कारण हापुड़ की कई पॉश कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत कर्मचारी फॉल्ट को ठीक करने में जुटे हुए हैं। विद्युत विभाग के मेरठ स्थित एमडी ने EHAPURNEWS को बताया कि फॉल्ट को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि सोमवार की रात करीब सवा सात बजे बिजली के अचानक गुल हो जाने से हापुड़ तहसील चौपला व अतरपुरा चौपला के बीच आर्य नगर, दादाबाड़ी, जवाहरगंज, त्रिवेणी गंज समेत कई मौहल्लों की बिजली गुल हो गई। अचानक लाइट गुल होने से स्थानीय लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पहले अधिकारियों ने बताया था कि स्ट्राइक की वजह से बिजली आपूर्ति ठप है।

एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here