हापुड़/बहादुरगढ़ (ehapurnews.com): बुधवार की शाम को कैंटर और वैन की भिड़ंत होने से वैन चालक की मौत हो गई। घटना बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़-स्याना रोड का है जहां तेज रफ्तार कैंटर ने वैन को टक्कर मार दी। हादसे में वैन चालक घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन वैन चालक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।
SHREE RATHNAM में टेबल बुक करने और FREE Home Delivery के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771:
