VIDEO:ठिकाने पर जुआ खेलने पहुंचते थे अन्य शहरों के लोग

0
334









पिलखुवा, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा पुलिस ने सटोरियों व जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाकर तीन ठिकानों पर छापा मारी की और दस लोगों को गिरफ्तार कर करीब पच्चीस हजार रुपए,ताश, सट्टा पर्ची बरामद की है। जुए के इन ठिकानों पर अन्य शहरों से भी लोग जुआ खेलने पहुंचते थे।
पिलखुवा के गांव खेड़ा में चोरी-छिपे चल रहे जुए के एक ठिकाने पर पुलिस ने छापामारी की तो खेड़ा में भगदड़ सी मच गई। पुलिस ने मौके से खेड़ा के संजय गिरी,करमू तेली, सादकपुरा हापुड़ के मनोज, अमीनगर सराय बागपत के भूषण,सुभाष नगर हापुड़ के टिंकू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ठिकाने से 16450 रुपए तथा आरोपियों के कब्जे से 870 रुपए,ताश बरामद किए है।
पिलखुवा पुलिस ने दूसरी छापा मारी छिजारसी टोल के पास सुलभ शौचालय के पीछे की और मौके से नई बस्ती पिलखुवा के शाकिब व अदनान,लखपत की मठैया पिलखुवा के चांद कश्यप,अमरपुर गांव बुलंदशहर के देवेंद्र को गिरफ्तार कर ताश व 8710 रुपए नकद बरामद किए है।
पिलखुवा की घास मंडी तिराहा पर सट्टे बाजी का भंडाफोड़ कर मोबाइल, 9300 रुपए नकद,सट्टा पर्ची,दफ्ती,पैन आदि बरामद कर रमपुरा पिलखुवा के ललित उर्फ बबली को दबोच लिया।

मूंजी व्यापार व गुड़ व्यापार के कमीशन एजेन्ट से संपर्क करें: 9259066439, 9012655523





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here