
बुधवार की शाम लौटेंगे पटरी पर वाहनों का संचालन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ यात्रा के विश्राम साथ बुधवार, 23 जुलाई को रुट डायवर्जन समाप्त हो जाएगा, जो नागरिकों, उद्यमियों व नागरिकों के लिए राहत भरी खबर होगी। कांवड़ यात्रा की वजह से जनपद हापुड़ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रुट डायवर्जन प्लान लागू किया गया था जिस वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई थी।
रूट डायवर्जन के कारण रोडवेज ने किराए में वृद्धि की थी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुले होटल व ढाबों पर कारोबार शून्य सा हो गया था। जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में अल्लाबखरापुर पर टोल प्लाजा पर तो वाहनों की संख्या घट कर 10 प्रतिशत रह गई। पहले रोजाना करीब 25-30 हजार वाहन टोल से गुजरते थे, जो रूट डायवर्जन के कारण घट कर 3-4 हजार रह गई।
बता दे कि सावन माह में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस, प्रशासन ने जनपद हापुड़ में रुट डायवर्जन किया था और पड़ोस के जनपद बुलंदशहर, मेरठ, अमरोहा आदि के साथ यातायात व्यवस्था पर ताल मेल बैठाया था। रुट डायवर्जन का सभी मार्गो पर प्रभाव पड़ा।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























