हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव ढोलपुर मार्ग पर मंगलवार को पशु चिकित्सकों की गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे से उतरकर खेतों में पलट गई। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पशु चिकित्सकों और चालक को बाहर निकाला और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने क्रेन की सहायता से खेतों में गिरी गाड़ी को बाहर निकाला।
आपको बता दें कि दो पशु चिकित्सक कार में सवार होकर गांव ढोलपुर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे खेतों में जाकर पलट गई। कार सवार चिकित्सकों व चालक को मामूली खरोंच आई जिन्हें राहगीरों ने बाहर निकाला। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से गाड़ी को खेतों से निकाला।