हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सब्जी बेचने वाले के बेटे ने दरोगा की परीक्षा पास कर ली है जिसके बाद उसे बधाई देने वालों का तांता लगा है। बेटे की सफलता से सब्जी बेचने वाले बाबूराम का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है।
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी निवासी बाबूराम सब्जी बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है जिसके बड़े बेटे जॉनी ने उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर 2022 पद की परीक्षा दी और परीक्षा को पास कर वह दरोगा पद पर चयन चयनित हो गया है। बता दें कि जोनी ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल की और गांव में स्थित टीओटी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की जिन्होंने सिंभावली किसान पीजी कॉलेज से स्नातक किया। बेटे के दरोगा पद पर चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586