शिशु मन्दिरों में मूल्यों पर आधारित शिक्षण संस्कारयुक्त वातावरण में हो
हापुड, सीमन/सुरेश जैन, (Ehapurnews.com): जन शिक्षा समिति जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों की एक बैठक समिति के जिलाध्यक्ष नानक चन्द के आवास पर सम्पन्न हुई। समिति के प्रान्त मंत्री विपिन कुमार गोयल ने कहा कि हापुड जिले में 14 सरस्वती शिशु मन्दिर तथा विद्या मन्दिर जन शिक्षा समिति के अन्तर्गत संचालित है। इस समिति का मुख्य उद्देश्य इन विद्यालयों में मूल्यों पर आधारित शिक्षण के साथ- साथ संस्कार युक्त वातावरण निर्मित करना है। विद्यालयो की स्थानीय प्रबंध समिति का प्रधानाचार्यो और आचार्या के साथ मधुरता के सम्बन्ध हो, प्रधानाचार्य तथा आचार्य अपने को केवल वेतन भोगी न मानकर सेवा तथा मिशन भावना से कार्य करें।बिना सरकारी सहायता के चलने वाले इन विद्यालयो में आय का स्रोत केवल छात्र -छात्राओं से आने वाली फीस तथा समाज से मिलने वाला आर्थिक सहयोग है। अल्प आर्थिक संसाधनो से विद्यालयों में उत्तम व्यवस्थाएं देना एक चुनौती है। जन शिक्षा समिति के सभी पदाधिकारी विद्यालयो मे समय समय पर भ्रमण कर समस्याओ को हल करायें।जिलाध्यक्ष नानक चन्द ने कहा कि हम आफस मे आत्मीय सम्बन्ध स्थापित करें,केवल आदेश मात्र से कार्य पूर्ण नही होते। समस्याओ को हल कराने मे यथोचित प्रयास करें।बैठक मे जिला मंत्री शशिकांत आर्य (गढ़मुकतेशवर),उपाध्यक्ष ईश्वर पाल (भतसयाना),जिला समिति सदस्य सुरेश चन्द जैन (हापुड),जिला समिति सदस्य रणजीत सिंह (ततारपुर),प्रधानाचार्य रणवीर सिंह (फरीदनगर),प्रधानाचार्य प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह (अनवरपुर)आदि उपस्थित थे।

JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
