वैश्य समाज महिला संगठन उत्तर प्रदेश ने मनाया दीपावली महोत्सव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैश्य समाज महिला संगठन उत्तर प्रदेश हापुड़ द्वारा दीपावली महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया।
सभी को दीपावली उत्सव पर आकर्षक उपहार वितरित किए गए
जिसमें महिलाओं ने अपनी बहू बेटियों के साथ उपस्थिति देकर कार्यक्रम को पारिवारिक एवं गरिमा पूर्ण बनाया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल एवं सुशील अग्रवाल ने सभी को दीपावली, गोवर्धन, भाई दूज की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष अर्चना कंसल ने कहा कि पर्व त्यौहार जीवन की एक रसता को दूर करके समरसता का संचार करते हैं।
मंत्री पूनम गुप्ता ने कहा कि अंधेरों पर उजालों की जीत का प्रतीक दीप उत्सव हम सभी के जीवन में नवीन प्रकाश का विस्तार करते हैं।
कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
इस शुभ अवसर पर संजीव कृष्ण अग्रवाल, रविंद्र, योगेंद्र आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संचालक ममता, नीना, सीमा, गीतिका, रश्मि जिंदल, नीरू मित्तल आदि उपस्थित रहे। संस्था की तरफ से सभी को आकर्षक उपहार वितरित किए गए। दीपोत्सव में सुनील कुमार कंसल, सिद्धांत,
मधु, ममता अग्रवाल, नीरू मित्तल, सीमा गोयल, राखी, दीपशिखा, नीना अग्रवाल, पूनम गर्ग, प्रमिला अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पारुल अग्रवाल, रचना, रेनू अग्रवाल, रश्मि जिंदल, सीमा गर्ग, पारुल जिंदल, करुणा, कल्पना मित्तल, मंजू, प्रीति, मधु अग्रवाल, चारु, गीतिका, गीता, अनु अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996