छापा मारकर 45 हजार रुपए का मिल्क केक किया सीज़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मीनाक्षी रोड पर स्थित गुरुदेव मावा आड़त से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया और 45,500 रुपए का स्टॉक सीज कर दिया जिससे दुकानदार में हड़कंप मचा है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर 23 अक्टूबर से विशेष अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत सूचना मिली कि एक वाहन में मेरठ से मिल्क केक लाकर हापुड़ की मीनाक्षी रोड पर स्थित गुरुदेव मावा आड़त पर स्टोर किया जा रहा है। सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर छापा मारा और 45,500 रुपए का स्टॉक सीज कर दिया। दो नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुल 86 बॉक्स में रखा मिल्क केक सीज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011
