वैश्य कर्मचारी समिति ने होली पर दी बधाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति हापुड़ द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर चंडी रोड हापुड़ मे होली मिलन कार्यक्रम एव संकीर्तन का आयोजन किया गया। सनातन धर्म संकीर्तन मंडल द्वारा भक्ति के भजनों द्वारा पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर प्रधान गिरीश कुमार अग्रवाल ने कहा कि वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति सैदव कर्मचारियों के हित में कार्य करती रहेगी। सचिव राहुल कंसल ने कहा कि समिति का प्रमुख उद्देश्य समाज की सेवा करना है। वैश्य समाज को आगे बढ़ाना देशहित मे है।
इस अवसर पर झाकियों द्वारा भी भक्ति रस का आनंद लिया गया। डा. योगेश गोपाल को शाल व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लच्छीराम कंसल, राजकुमार अग्रवाल, विनोद कुमार अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अतुल आजाद, अजय कुमार गुप्ता, गोविंद गुप्ता, परम राम बंसल, पंकज जैन, गुलचरन अग्रवाल मुकेश कुमार माहेश्वरी उपस्थित थे।
अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से उपमंत्री पद पर हिमांशु गोयल मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में