
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आई आई ए हापुड़ चैप्टर के चेयरमैन पवन शर्मा ने आई आई ए यंग प्रेन्योर सेल के कप्तान पद की जिम्मेदारी वैभव गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता पाइप वाले (श्रीजी प्लास्टिक) को दी है। इस अवसर पर वैभव गुप्ता को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।
वर्ष 2025-26 के लिए लिए हापुड़ चैप्टर की यंग प्रेन्योर सेल का कैप्टन वैभव गुप्ता को नामित किया गया है। इस सेल का गठन नई युवा पीढ़ी को उद्योगों के प्रति जागरूक करके एक सफल उद्यमी बनाने के लिए किया गया है। वैभव गुप्ता ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
