निकाय चुनाव में फर्जी आधार कार्ड के इस्तेमाल का भंडाफोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा पुलिस ने निकाय चुनाव में फर्जी वोट डलवाने के उद्देश्य से भारी संख्या में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा। इन दो आरोपियों में नगर पालिका परिषद पिलखुवा के वार्ड-25 से बसपा का सभासद प्रत्याशी हाजी जहीरुद्दीन व जन सेवा केंद्र के संचालक मौहम्मद परवेज सैफी है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 50 फर्जी आधार कार्ड, लैपटाप, प्रिंटर, फोटो सीट, लैमिनेशन पाऊच, वोटर लिस्ट आदि सामान बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि पिलखुवा में गांधी रोड पर फ्लाई ओवर के पास मौहम्मद परवेज सैफी एक जनसेवा केंद्र का संचालन करता है। जिस पर मौहल्ला सद्दीकपुरा निवासी व नगर पालिका पिलखुवा के सभासद पद का प्रत्याशी हाजी जहीरुद्दीन ने मिलकर निकाय चुनाव में फर्जी वोट कराने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड बनाए थे। एक सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पिलखुवा के रामलीला मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 फर्जी आधार कार्ड, एक लैपटाप, एक प्रिंटर, दो फिंगर प्रिंट रीडर डिवाईस, वोटर लिस्ट वार्ड-25, फोटो पेपर सीट आदि बरामद किया है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950