नगरीय निकाय 30 जून तक कार्य योजना तैयार करें

0
406
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








नगरीय निकाय 30 जून तक कार्य योजना तैयार करें

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने नगरीय निकायों को उनके यहां होने वाले कामों की कार्य योजना भेजने के लिए 30 जून तक का समय दिया है। इससे पहले निकायों की बोर्ड बैठक में कार्य योजना पास करा कर शासन को भेजना होगा। सरकार ने नवनिर्वाचित बोर्ड को 23 जून तक हर हालत में पहली बैठक करने के निर्देश दिए हैं।

नगरीय निकायों का 5 वर्ष का कार्यकाल बोर्ड की पहली बैठक से माना जाता है। नवनिर्वाचित पदाधिकारी शपथ तो ले लेते हैं किंतु पहली बैठक बहुत देरी से करते हैं। इस बार सरकार ने पूरे प्रदेश में 26 व 27 मई को शपथ ग्रहण कराने के साथी 23 जून तक पहली बैठक करने के निर्देश दिए हैं। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी नगरीय निकायों को अपनी पहली बैठक में वर्ष 2023-24 में निकायों में कराने वाले विकास कार्यों की कार्य योजना पास कराने के निर्देश दिए हैं।

Admission Open Now for SA International School : 9625816920