हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदर गेट के पास मौजूद एक अस्पताल में 9 वर्षीय खुशी की अचानक मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है जिसके बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा भी किया। मामले की जांच जारी है।
दरअसल तौड़ी की रहने वाली 9 वर्षीय खुशी अपने मामा के यहां आई थी। इसी बीच उसे बुखार हो गया जिसे मंगलवार की देर शाम को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान रात को खुशी ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों ने इलाज में लापरवाही बरती है जिसकी वजह से यह मौत हुई है। मामले की छानबीन जारी है।
