श्री पंचायती गौशाला की साधारण सभा में हंगामा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री पंचायती गौशाला हापुड़ की रविवार को बुलाई गई साधारण सभा की बैठक में हंगामा होने के कारण त्यौड़ी फार्म की जमीन बेचने के प्रस्ताव पर हंगामा हो गया और प्रस्ताव का लोगों ने खुलकर विरोध किया।
हुआ यह था कि श्री पंचायती गौशाला हापुड़ के सचिव सुरेश चंद गुप्ता ने 19 मार्च को साधारण सभा की बैठक चार प्रस्तावों पर विचार और सहमति हेतु बुलाई थी जिनमें गौशाला की गांव त्यौड़ी में 2100 गज भूमि बेचने का प्रस्ताव शामिल था।
सभा में सचिव ने बताया कि श्री पंचायती गौशाला की गांव त्यौड़ी में 2100 गज भूमि है, जो चकबंदी में आबादी में आ गई है। वह खेती योग्य नहीं है और जमीन पर कब्जे का अंदेशा है। इसलिए उस जमीन को बेचना चाहते है।
जैसे ही यह प्रस्ताव तो सभा में उपस्थित सदस्यों ने विरोध शुरु कर दिया। वे गौशाला की जमीन बेचने का विरोध करने लगे जिस कारण बैठक में हंगामा खड़ा हो गया। आखिर प्रबंध समिति को प्रस्ताव रद्द करना पड़ा।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606