कड़ी सुरक्षा के बीच यूपीपीएससी परीक्षा शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपीपीएससी की परीक्षाएं 22 दिसम्बर, रविवार को जनपद हापुड़ के नौ परीक्षा केंन्द्रों श्री चंडी विद्यालय इंटर कॉलेज पिलखुवा, श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज हापुड, चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा, एकेपी इंटर कॉलेज हापुड,श्री जैन कन्या पाठशाला कॉलेज हापुड़, दीवान इंटर कॉलेज हापुड, एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़, एसएसवी कॉलेज हापुड़ पर सीसीटीवी की निगरानी में शुरू हो गई। जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए है। सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।
जिले में परीक्षा के लिए 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें दो पालियों में सुबह करा बजे से साढ़े 11 बजे तक और द्वितीयु पाली में ढ़ाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा में 3986 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यूपीपीएससी परीक्षा के लिए जिले में सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात हो गए हैं। 9 सेक्टर और 9 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731