हापुड़ कोतवाली के गांव सरावा में सोमवार की रात को दो सम्प्रदाय के लोगों के मध्य हुए संघर्ष के बाद अभी भी गांव में तनाव बना हुआ है। गांव सरावा में पुलिस बल तैनात है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव में सरावा के इकराम के बेटे इस्लाम ने सरावा के जोनी, प्रशांत, विशाल व चक्की के विरुद्ध लाठी डंडे से हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पूर्व सरावा के आशाराम त्यागी ने साजिद, इमरान, हासम, मेहताब, नौशाद, इरफान, मोहसिन, अमन, परवेज, आलम, यामीन, सफी उल्ला, गुल मौहम्मद, रिजवान, फुरकान सहित 50-60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बता दें गांव सरावा में आशाराम त्यागी घर के गेट पर खड़े थे और पड़ोस से प्रशांत दूध लेने के लिए आया तो इमरान ने छींटाकसी शुरु कर दी जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। शोर सुनकर आशाराम का बेटा प्रयास उर्फ चक्की तथा जोनी भी आ गए और बीच बचाव करने लगे। इसी बीच इमरान के सैंकड़ों समर्थक चाकू, लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से लैस होकर आ गए और हमला कर दिया। आरोपियों के पथराव से भगदड़ मच गई। इस संघर्ष में आशाराम त्यागी व उसका बेटा चिक्की, प्रशांत व जोनी घायल हो गए।























