हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में नौ केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। 30 अगस्त शुक्रवार को दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों से जब प्रश्न पत्र के बारे में पूछा गया तो उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र किस तरह का आया था? हालांकि कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र मॉडरेट था। अभ्यर्थी ने क्या कुछ कहा आईए जानते हैं।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह परीक्षा आयोजित की गई। सीसीटीवी की निगरानी से निगाह रखी गई। केंद्र पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। चेकिंग के पश्चात छात्र भीतर दाखिल हुए जिन्होंने परीक्षा दी।