हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं व 12वीं कक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी। जनपद हापुड़ में कक्षा दसवीं में प्राची व दीप्ति कोरी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है जिन्होंने 600 में से 575 अंक हासिल किए हैं। प्राची ने जनता इंटर कॉलेज छज्जूपुरा दहाना हापुड़ से तो दीप्ति कोरी ने वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा से दसवीं क्लास उत्तीर्ण की है।
जनपद में दूसरे स्थान पर अमूल्य सिंह तथा शौर्य ने दूसरा स्थान हासिल किया है जिन्होंने 573 अंक प्राप्त किए हैं। अमूल्य ने वीए बाल आईसी चमरी हापुड तथा शौर्य ने वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा से दसवीं क्लास उत्तीर्ण की है। जनपद हापुड़ में तीसरे नंबर पर उदय सैनी है जिन्होंने 571 अंक प्राप्त किए हैं।
जनपद में चौथे स्थान पर प्रियांशु व कृतिका रहे हैं जिन्होंने 569 अंक हासिल किए हैं। फहीम ने जनपद में 568 अंक के साथ पांचवा स्थान हासिल किया है। टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की छात्रा मन्नत शर्मा ने 567 अंक हासिल कर जिले में छठे स्थान पर जगह बनाई है। 566 अंक हासिल करने वाले नितिन तोमर ने जिले हापुड़ में दसवीं कक्षा में सातवां स्थान प्राप्त किया है। कशिश शर्मा ने 563 अंकों के साथ आठवां, कृतिका मोगा व स्नेहा तोमर ने 561 अंकों के साथ जिले में नवां स्थान तथा रीतिशा, कृष्ण वर्मा व आशि गर्ग ने 559 अंकों के साथ दसवां स्थान जनपद में हासिल किया है। जिले के टॉप 10 विद्यार्थियों को बधाई देने वालों का सिलसिला लगा है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457