हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार यानी कल से शुरू हो जाएंगी जिसे लेकर विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षाओं को लेकर प्रश्न पत्रों का वितरण सोमवार को किया जा चुका है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रश्न पत्र का वितरण हुआ है जहां 24 घंटे पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले में कुल 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा देने के लिए जिले में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 29,568 छात्र पंजीकृत है। हाल ही में परीक्षा केंद्र पर सादी उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचा दी गई थी। डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि अब सोमवार को दिल्ली रोड पर स्थित बनाए गए संकलन केंद्र से कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में बनाए गए 43 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों को भी पहुंचा दिया गया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457