आज जारी होंगे यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार आज दोपहत करीब 12:00 बजे घोषित होगा। जिले के 40 केंद्रों पर 28,524 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 7,681 छात्र और 6,981 छात्राएं 10वीं की परीक्षा में शामिल हुई। 12वीं में 7,222 छात्र तथा 6,640 छात्राओं ने परीक्षा दी।
ओमेगा ई-रिक्शा 2025 के नए मॉडल्स खरीदें, 3 साल की लिथियम बैटरी की वारंटी: 7906867483
