पंचर हुई कार में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

    0
    439






    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के चितौली अंडर पास के पास बीती रात हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय पिंटू पुत्र ऋषि पाल निवासी पिलखुवा गढ़ी के रूप में हुई है।


    गाजियाबाद से लौट रहे थे:
    मृतक के परिजनों ने बताया कि पिंटू बिजली फिटिंग का कार्य करता था जो कि मंगलवार को अपने रिश्तेदार के यहां गाजियाबाद बिजली फिटिंग करने के लिए गया था। फिटिंग करने के पश्चात देर रात वह गाजियाबाद से जनपद हापुड़ के लिए निकले और हाफिजपुर क्षेत्र के चितौली अंडरपास के पास यह हादसा हुआ।
    कार में हुआ था पंचर:
    बताया जा रहा है कि ऑल्टो कार में सवार तीन लोग वापस लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी हाफिजपुर क्षेत्र के चितौली अंडरपास पर पहुंची तो गाड़ी में पंचर हो गया। कार सवार युवकों ने गाड़ी को सड़क किनारे लगाया और स्टेफनी बदलने लगे। रात करीब 11:30 बजे अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अज्ञात वाहन सवार भाग खड़ा हुआ।


    एक की हुई मौत:
    सूचना मिलने पर आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया जबकि दो का उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

    दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here