हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब ग्रामीणों ने पटना नहर किनारे एक लाश को देखा. शव को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त में जुट गई.
मामला बुधवार का है जब सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत पटना नहर पुल से कुछ ग्रामीण गुजर रहे थे. इस बीच ग्रामीणों ने देखा कि एक लाश नहर में तैर रही है जिसे देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को नहर से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है.