एक जुटता से ही सामाजिक समस्याओं का हल

0
31






एक जुटता से ही सामाजिक समस्याओं का हल

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने बुधवार को हापुड़ में जनसुनवाई के बाद कहा कि देश में कानून महिलाओं के लिए बहुत अच्छे है। समाज में ज्यादातर सामाजिक समस्याएं है। समाज को एक जुटकर सामाजिक समस्याओं के हल निकालने है। महिलाओं के साथ कानून है और महिलाओं को हिम्मत बना कर रखना है। आयोग की सदस्य ने सम्बंधित थाना प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान महिलाओं के 15 प्रकरण आए है, जो घरेलू हिंसा से जुड़े है। महिलाओं को और अधिक सशक्त बनना है तथा जागरुक रहने के साथ ही साक्ष्य एकत्र करने है और कानून की जानकारी रखनी है। महिला आयोग की सदस्य ने जनसुनवाई से पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लोक कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के कार्यान्वित करने के बारे में जानकारी ली।

जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी सदर ईला प्रकाश, डिप्टी सी0एम0ओ, जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, महिला थाना प्रभारी, पंचायती राज विभाग ,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी हापुड़ के साथ जिला प्रोवेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक,अमित कुमार संरक्षण अधिकारी, हुमा चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता,रोहित सिंह आउटरीच कार्यकर्ता,रविता चौहान परामर्शदाता वन स्टॉप सेंटर के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here